फेंग शुई की दुनिया में अकसर ही कॉइंस यानी सिक्कों का जिक्र होता है। फेंग शुई के ज्यादातर ऑबजेक्ट्स में इन सिक्कों की मौजूदगी होती ही है और यह इस बात को दर्शाता है कि ये सिक्के कितने प्रभावशाली होते हैं।
घर में सुख- समृद्धि लाने के लिए तो ये चाइनीज सिक्के कारगर होते ही हैं, लेकिन पैसों को अट्रैक्ट करने में भी यह बहुत इंपॉर्टेंट रोल प्ले करते हैं। अगर घर या कार्यक्षेत्र में इन्हें सही तरह से और सही जगह पर रखे जाएं तो आपके जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी।
ऐसे दिखते हैं ये सिक्के
चाइनीज सिक्कों की एक खास पहचान होती है। ये आम सिक्कों की तरह ही गोल होते हैं लेकिन इनके बीच में एक छेद होता है जो गोल नहीं बल्कि चौकोर होता है। साथ इन सिक्कों पर कुछ चाइनीज सिंबल्स भी बने होते हैं।
इस तरह से यूज करें इन्हें
- इन सिक्कों को जब भी आप यूज करें तो हमेशा तीन या नौ के मल्टीपल में ही यूज करें. जैसे तीन, छह, नौ, बारह या फिर नौ, अठारह।
- इन्हें कहीं भी टांगने से पहले हमेशा एक लाल धागे से बांधे।कहा जाता है कि यह लाल धागा ही समृद्धि लाने का काम करता है।
- सिक्के के एक साइड पर दो चाइनीज सिंबल होते हैं जबकि दूसरे साइड पर चार सिंबल। जिस साइड चार सिंबल होते हैं, हमेशा उस साइड को ऊपर की तरफ फेस करते हुए रहना चाहिए।
- जिन लोगों की दुकान है, वह तीन सिक्कों को अपने कैश रेजिस्टर पर चिपका सकते हैं।इससे बिजनेस में बढ़ोत्तरी होती है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।