श्रावण मास में कई त्यौहार आते हैं जिनके काफी महत्व होते हैं. ऐसे ही श्रावण के माह में नाग पंचमी का भी बहुत महत्व है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इस साल की नाग पंचमी भी आने वाली है जिस पर आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. हिन्दू धर्म में नाग पंचमी का खास महत्व है और ये देश के कई राज्यों में सर्प पूजन होता है. इस फिन साँपों की पूजा की जाती है और उन्हें दूध पिलाया जाता है. कहा जाता है नाग को खुश करने से भगवान शिव भी प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है.
आज हम आपको बता देते हैं कब आ रही है नागपंचमी और क्या महत्व होते हैं. आपको बता दें, 15 अगस्त को इस साल नाग पंचमी आ रही है र इस दिन नाग देवता का पूजन किया जाता है और दूध अर्पित किया जाता है. नाग देवता के मंदिर में जा कर फल, फूल, प्रसाद और मंत्रों के साथ सर्पों की पूजा करें और दूध से अभिषेक कराएं. कहा जाता है कि नाग देवता को खुश करने से भगवान शिव भी खुश होते हैं और मानव जीवन की रक्षा करते हैं. इसे गरुड़ पंचमी के नाम से भी जाना है और नाग के साथ आप गरुड़ की पूजा भी कर सकते हैं.
Check Also
हीरे की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत
31 अक्टूबर को अक्षय नवमी है, जिस दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा और आंवले के …
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।