जानिए कब है नाग पंचमी और उसका शुभ मुहूर्त

श्रावण मास में कई त्यौहार आते हैं जिनके काफी महत्व होते हैं. ऐसे ही श्रावण के माह में नाग पंचमी का भी बहुत महत्व है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इस साल की नाग पंचमी भी आने वाली है जिस पर आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. हिन्दू धर्म में नाग पंचमी का खास महत्व है और ये देश के कई राज्यों में सर्प पूजन होता है. इस फिन साँपों की पूजा की जाती है और उन्हें दूध पिलाया जाता है. कहा जाता है नाग को खुश करने से भगवान शिव भी प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है.जानिए कब है नाग पंचमी और उसका शुभ मुहूर्तआज हम आपको बता देते हैं कब आ रही है नागपंचमी और क्या महत्व होते हैं. आपको बता दें, 15 अगस्त को इस साल नाग पंचमी आ रही है र इस दिन नाग देवता का पूजन किया जाता है और दूध अर्पित किया जाता है. नाग देवता के मंदिर में जा कर फल, फूल, प्रसाद और मंत्रों के साथ सर्पों की पूजा करें और दूध से अभिषेक कराएं. कहा जाता है कि नाग देवता को खुश करने से भगवान शिव भी खुश होते हैं और मानव जीवन की रक्षा करते हैं. इसे गरुड़ पंचमी के नाम से भी जाना है और नाग के साथ आप गरुड़ की पूजा भी कर सकते हैं.

सावन में 11 चावल और 11 शिव मंत्र बदल देंगे आपकी किस्मत
सावन महीने में इस दिन भूलकर भी न तोड़े बिल्वपत्र

Check Also

राजा दक्ष को क्यों लगाया था भगवान शंकर ने बकरे का सिर?

सनातन धर्म में भगवान शिव की पूजा बेहद शुभ मानी गई है। अगर आप उन्हें …