नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां कूष्मांडा का पूजन

इस बार नवरात्रि के तीसरे दिन नवदुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की उपासना की जाएगी. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो देवी के इस स्वरूप की उपासना से इंसान जीवन के तमाम कष्टों से मुक्त हो सकता है. विशेषकर कुंडली के बुध से जुड़ी परेशानियां मां कूष्मांडा दूर करती हैं. आइए जानते हैं कि देवी के इस भव्य स्वरूप की महिमा क्या है…

कूष्मांडा देवी कौन हैं?

ये नवदुर्गा का चौथा स्वरूप हैं. अपनी हल्की हंसी से ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इनका नाम कूष्मांडा पड़ा. ये अनाहत चक्र को नियंत्रित करती हैं. मां की आठ भुजाएं हैं इसलिए इन्हें अष्टभुजा देवी भी कहते हैं. संस्कृत भाषा में कूष्मांडा को कुम्हड़ कहते हैं और मां कूष्मांडा को कुम्हड़ा विशेष रूप से प्रिय है. ज्योतिष में मां कूष्मांडा का संबंध बुध ग्रह से है.

क्या है देवी कूष्मांडा  की पूजा विधि?

– हरे कपड़े पहनकर मां कूष्मांडा का पूजन करें.

– पूजन के दौरान मां को हरी इलाइची, सौंफ और कुम्हड़ा अर्पित करें.

– इसके बाद उनके मुख्य मंत्र ‘ॐ कूष्मांडा  देव्यै नमः’ का 108 बार जाप करें.

– चाहें तो सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं.

मां कूष्मांडा का विशेष प्रसाद क्या है?

ज्योतिष के जानकारों की मानें तो मां को उनका उनका प्रिय भोग अर्पित करने से मां कूष्मांडा बहुत प्रसन्न होती हैं….

– मां कूष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं.

– इसके बाद प्रसाद को किसी ब्राह्मण को दान कर दें और खुद भी खाएं.

– इससे बुद्धि का विकास होने के साथ-साथ निर्णय क्षमता भी अच्छी हो जाएगी.

बुध को मजबूत करने के लिए कैसे करें मां कूष्मांडा की पूजा?

– मां कूष्मांडा को उतनी हरी इलाइची अर्पित करें जितनी कि आपकी उम्र है.

– हर इलाइची अर्पित करने के साथ “ॐ बुं बुधाय नमः” कहें.

– सारी इलाइचियों को एकत्र करके हरे कपड़े में बांधकर रख लें.

– इन्हें अपने पास अगली नवरात्रि तक सुरक्षित रखें.  

अयोध्या में नहीं, पाकिस्तान में जन्मे थे भगवान राम...
इस पर्वत पर गिरा था देवी सती का सिर, तभी तो यहाँ जानें से होता है…

Check Also

27 अप्रैल का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला …