हर माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मासिक कालाष्टमी का व्रत किया जाता है। इस दिन निशिता मुहूर्त में काल भैरव देव की पूजा का विधान है। माना जता है कि काल भैरव देव की कृपा से विशेष कार्यों में सफलता मिल सकती है। कालाष्टमी के दिन कुछ विशेष उपाय आपको जीवन की परेशानियों के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा से भी मुक्ति दिला सकते हैं।
मासिक कालाष्टमी मुहूर्त
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 18 जून को दोपहर 1 बजकर 34 मिनट पर हो रही है। वहीं यह तिथि 19 जून को सुबह 11 बजकर 55 मिनट तक समाप्त होगी। ऐसे में आषाढ़ माह की कालाष्टमी का व्रत बुधवार 18 जून को किया जाएगा।
दूर होंगे सभी कष्ट
कुत्ता भगवान भैरव का वाहन है, ऐसे में कालाष्टमी के दिन कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं। मान्यताओं के अनुसार इस उपाय (Kalashtami Upay) को करने से काल भैरव देव की कृपा प्राप्त होती है और देखते ही देखते आपके सभी दुख समाप्त हो जाते हैं।
राहु दोष में मिलेगी राहत
यदि आपको राहु के बुरे प्रभाव का सामना करना पड़ रहा है, तो इसके लिए कालाष्टमी के दिन श्रद्धा भाव के साथ भैरो बाबा की पूजा-अर्चना करें व उनके मंत्रों का जप करें। ऐसा करने से आपको राहु के बुरे प्रभाव से राहत मिल सकती है और सुख-समृद्धि के योग बनते हैं।
डर से मिलेगी मुक्ति
मासिक कालाष्टमी की पूजा के दौरान भैरव जी के चरणों में एक काले रंग का धागा अर्पित करें। इसके बाद ऊँ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ इस मंत्र का जप करें। ऐसा करने पर आपके सभी प्रकार के भय दूर हो सकते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा रहेगी दूर
कालाष्टमी के दिन भैरव बाबा को मीठी रोटी का भोग लगाएं और उनके सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से साधक को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल सकती है और जीवन में खुलहाली बनी रहती है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।