शनि की पीढ़ा से मुक्ति पाने के लिए शनिवार का दिन परमफलदायी

शनिवार के दिन शनि देव की भी पूजा होती है और महाबली हनुमान की आराधना भी की जाती है. ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि शनि की पीढ़ा से मुक्ति पाने के लिए आज का दिन परमफलदायी है, जिसमें बजरंगबली की उपासना की जाती है.

गजानन की कृपा से कष्टों का नाश होगा
उपाय से दूर होंगी चंद्रमा से जुड़ी समस्याएं

Check Also

विवाह पंचमी के दिन निभाई जाती हैं ये रस्में, भक्ति से सराबोर रहता है माहौल

विवाह पंचमी में राम-जानकी विवाह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस …