‘दुश्मनियां’ त्योहार और मोहब्बत के आड़े नहीं आतीं: होली

अयोध्या का अपना अलग ही मिजाज है. ये अवध का मिजाज है जहां ‘दुश्मनियां’ त्योहार और मोहब्बत  के आड़े नहीं आतीं. अयोध्या इसी रंग में अपने अंदर धार्मिक विरासत समेटे हुए है. होली के पर्व पर आयोध्या में सांप्रदायिक सौहार्द्र की खूबसूरत मिसाल देखने को मिली. ख़ास बात यह है कि ये मिसाल राम जन्मभूमि न्यास और बाबरी मस्जिद के पक्षकारों से जुड़ी है.

धरती पर स्वर्ग यानि बद्रीनाथ: धर्म
शनि ग्रह को कर्म का कारक माना गया: धर्म

Check Also

वट सावित्री पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और धर्मराज जी की आरती से पाएं आशीर्वाद

वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत बहुत फलदायी माना जाता है। इस मौके पर विवाहित महिलाएं …