कौन सा जानवर पालना घर के लिए है शुभ

घर में जानवर हर किसी को पलना पसंद होगा। जानवर जितने मासूम होते है उतने ही वफादार भी। यह घर की रक्षा करते है साथ ही अपने मालिक का वफादार भी होता है। घर में किसी अनजान को आने से रोकता है और आये हुआ संकटो से बचे रहने का संकेत भी देता है। लेकिन क्या आप को पता है कौन सा जानवर हमारे घर में पालने के लिए शुभ होता है।

कुत्ता

हिंदू धर्म के मुताबिक कुत्ते को भैरव का सेवक माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने घर में कुत्ते को पालते हैं और प्रतिदिन उसे भोजन करवाते हैं तो आपके घर में धन-दौलत की प्राप्ति होगी।

मेंढ़क

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप अपने घर में मेंढ़क रखते हैं या फिर उसके रूप में पीतल का मेढ़क बना कररखते हैं तो आपके घर से बीमारी कोसों दूर रहेगी। रोज दफ्तर निकलने से पहले मेढ़क को देखकर निकलना बेहद शुभकारी होता है।

तोता

यदि घर में आप तोता पालते हैं तो वो आपके घर पर आने वाली परेशानियों को पहले भी भांप जाता है।

घोड़ा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घोड़ा ऐश्वर्य का प्रतीक है। ऐसे में घर में घोड़े की प्रतिरूप रखना या फिर घोड़ा रख ना शुभकारी होता है।

कछुआ

घर में कछुआ रखना बहुत शुभ होता है। कछुआ दशावतारों में से एक है, इसलिए इसे लक्ष्मी का प्रतिनिधि माना जाता है। घर में तांबे का कछुआ रखने से वैभव की प्राप्ति होती है।

मछली

घर में सुनहरे रंग की मछली रखना सुखदायक होता है। कहा जाता है कि घर में मछली रखने से घर में शांति आती है।

खरगोश

घर में खरगोश पालने से समृद्धि आती है और ये जानवर आपके बच्चों के लिए शुभकारी होता है।

सोते समय किस दिशा में रखे सिर
नटखट कान्हा माखनचोर नहीं वो है चितचोर

Check Also

शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार के दिन करें ये उपाय

ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु ग्रह के कमजोर होने पर विवाह में बाधा …