जानिए, आखिर किस वजह से पूजा के दौरान महिलाएं ढककर रखती हैं सिर

आप सभी को बता दें कि हिंदू धर्म में कई परम्पराएं हैं जिन्हे सभी अपनाते हैं. हिन्दू धर्म में कई सारी परम्पराएं ऐसी होती हैं जिन्हें पूरा करना सबसे ज्यादा अनिवार्य होता है और उन्ही में एक परम्परा यह है कि महिलाएं पूजा के वक्त सिर ढंककर रखती हैं. जी हाँ, वहीं ऐसा करना अनिवार्य माना जाता है. ऐसे में ऐसे क्यों यह बहुत कम लोग जानते हैं तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों.

1. कहते हैं देवी-देवता के सम्मान स्वरूप ही उनकी पूजा-अर्चना की जाती है इस वजह से ऐसा माना जाता है कि महिलाओं को पूजा करते समय अपना सिर ढक लेना चाहिए.

2. कहते हैं सिर ढककर पूजा-पाठ करने से व्यक्ति के अंदर नकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं कर पाती, और दिमाग में सकारात्मकता बनी रहती है.

3. ऐसा भी माना जाता है पूजा-पाठ के लिए माहौल में सकारात्मकता का होना बेहद जरूरी माना जाता है क्योंकि इससे ईश्वर की आराधना करने से शुभ फल प्राप्त होता है.

4. ऐसा भी कहते हैं सिर ढकने के बारे में एक इस बात की भी मान्यता है कि इससे ध्यान एकाग्र रहता है और पूजा-पाठ करते समय भी मन लगता है.

5. कहा जाता है वेदों के अनुसार सिर के मध्य में एक केन्द्रीय चक्र पाया जाता है. इस वजह से भी सिर ढककर पूजा करनी चाहिए.

6. कहते हैं सिर को ढककर भगवान की आराधना करने से इस चक्र पर जल्द प्रभाव पड़ता है जिससे कई बड़े लाभ भी मिलते हैं.

कहीं शुभ माना जाता है तो कहीं चढ़ाई जाती है बल‍ि, उल्‍लूओं से जुड़े द‍िलचस्‍प तथ्य जानकर जायेंगे चौंक
सोयी हुई किस्मत चमकाने के लिए घर में रखे मिट्टी के बर्तन के साथ बस करना होगा ये…

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …