हमारे ज्योतिष शास्त्रों में कई ऐसी बातें बताई गई है जिनसे भविष्य का पता आसानी से लगाया जा सकता है। घर में बिल्ली का रोना या बार बार आना जाना। इसे शास्त्रों के अनुसार अशुभ कहा जाता है। कहते हैं बिल्ली के रोने की वजह से कई काम बिगड़ जाते है और घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है।
बिल्ली से जुड़े कुछ अजीब बातें:
# बिल्लियों के बारे में ऐसी भी मान्यता है कि भोजन करते समय बिल्ली आकर देखे तो कष्ट होता है और अगर मल मूत्र आपके घर में कर दे तो बड़ी हानि होती है।
# बिल्लियों की पैरों की धूल जहां भी उड़ती है वहां सकारात्मक उर्जा की हानि होती है यानी शुभ का नाश होना शुरू हो जाता है।
# बिल्लियों का पितरों से भी संबंध माना गया है इस वजह से बिल्लियों भी का घर में आना अशुभ माना जाता है।
# जिस घर में अक्सर बिल्लियों का आना-जाना लगा रहता है उस घर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहता है और एक के बाद एक समस्याएं आने के कारण घर का मुखिया तनाव में रहता है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
