आपके जीवन को सुखमयी बनाने के लिए कुछ आसान उपाय प्रस्तुत हैं। इसके लिए आपको कुंडली में बैठे शुक्र को मजबूत करना होगा। जिससे जीवन में आनेवाले अशुभ फलों में कमी होकर शुभ फलों में वृद्धि होगी।
आइए जानते हैं क्या करें…
आइए जानते हैं क्या करें…
* दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा या लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।* शुक्रवार को खीर खाने से भी शुक्र मजबूत होता है।
* सफेद वस्तु का दान व सेवन करें।* हीरा धारण किया जा सकता है।
* स्त्री का आदर-सम्मान करें।