लेटे हुए हनुमान जी के प्रति मेरी गहरी आस्था: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने लेटे हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने उन्हें दर्शन-पूजन कराया।

इस दौरान राजीव शुक्ल ने कहा, लेटे हनुमान जी के प्रति मेरी गहरी आस्था है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर पार्टी के कई बड़े नेता भी यहां आते रहे हैं। बीते वर्ष प्रियंका गांधी ने भी बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।

राजीव शुक्ल रविवार को ही मठ बाघंबरी गद्दी पहुंचे थे। वहीं पर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार की सुबह लेटे हनुमान के दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने कई निजी कार्यक्रमों (शादी समारोह) में हिस्सा लिया और फिर दोपहर बाद रवाना हो गए। इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को भी उनके आने की सूचना नहीं रही।
59 साल बाद शश योग में महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा: धर्म
भारत भर में छाया कांवड़ियों का जन सैलाब शुक्रवार को है भोले बाबा की महाशिवरात्रि

Check Also

नकारात्मकता दूर करने के लिए घर में लगाएं ये चीजें

वास्तु शास्त्र को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। वास्तु के नियमों …