आज है गुप्त नवरात्र का दूसरा दिन, बन रहे ये मंगलकारी योग

Aaj ka Panchang 20 जनवरी 2026 के अनुसार, आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। इस तिथि पर मां तारा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां तारा की पूजा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं आज की तिथि, शुभ-अशुभ योग, सूर्योदय, सूर्यास्त और राहुकाल का समय समेत आदि जानकारी।

पंचांग के अनुसार, आज यानी 20 जनवरी को गुप्त नवरात्र का दूसरा दिन है। द्वितीया तिथि पर मां तारा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही विधिपूर्वक व्रत भी किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां तारा की साधना करने से ज्ञान, बुद्धि और आध्यात्मिक शक्ति मिलती है और मां तारा की कृपा बनी रहती है। द्वितीया तिथि पर कई मंगलकारी योग भी बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 20 January 2026) के बारे में।

तिथि: शुक्ल द्वितीया
मास पूर्णिमांत: माघ
दिन: मंगलवार
संवत्: 2082

तिथि: शुक्ल द्वितीया – 21 जनवरी को रात्रि 02 बजकर 42 मिनट तक
योग: सिद्धि – रात्रि 08 बजकर 01 मिनट तक
करण: बालव – दोपहर 02 बजकर 31 मिनट तक
करण: कौलव – 21 जनवरी को रात्रि 02 बजकर 42 मिनट तक

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय का समय: प्रातः 07 बजकर 14 मिनट पर
सूर्यास्त का समय: सायं 05 बजकर 50 मिनट पर
चंद्रोदय का समय: प्रातः 08 बजकर 17 मिनट पर
चंद्रास्त का समय: सायं 07 बजकर 20 मिनट पर

आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक
अमृत काल: 21 जनवरी को रात्रि 03 बजकर 12 मिनट से रात्रि 04 बजकर 51 मिनट तक

आज के अशुभ समय
राहुकाल: दोपहर 03 बजकर 11 मिनट से सायं 04 बजकर 31 मिनट तक
गुलिकाल: दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से दोपहर 01 बजकर 52 मिनट तक
यमगण्ड: प्रातः 09 बजकर 53 मिनट से प्रातः 11 बजकर 13 मिनट तक

आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव श्रवण नक्षत्र में रहेंगे।
श्रवण नक्षत्र: दोपहर 01 बजकर 06 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: सीखने की क्षमता, बुद्धिमान, सहयोगी, ज्ञानार्जन, सुनने में निपुण, आत्मविश्वास की कमी, जिज्ञासु, अत्यधिक सतर्क और जिज्ञासु
नक्षत्र स्वामी: चंद्र देव
राशि स्वामी: शनि देव
देवता: विष्णु (रक्षक)
प्रतीक: कान

1 या 2 फरवरी, किस दिन है माघ पूर्णिमा?
गुप्त नवरात्र में रोजाना करें दुर्गा चालीसा का पाठ, जीवन में मिलेंगे सभी सुख

Check Also

रथ सप्तमी पर करें सूर्य देव के इन मंत्रों का जप, खुशियों से भरा रहेगा जीवन

माघ के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर रथ सप्तमी (Ratha Saptami 2026) मनाई जाती …