चंदन, पुष्प चढ़ाकर करे भोलेनाथ का पूजन

सोमवार को भगवान भोलेनाथ का वार माना जाता है। यूं तो हर दिन ही भगवान शिव की आराधना और पूजा-अर्चना की जा सकती है  लेकिन सोमवार के दिन  उनकी आराधना करने से  उनका आशीर्वाद तो मिलता ही है, प्रसन्न होकर मनोकामनाओं भी पूरी कर देते है। आज के दिन सोमवार को भगवान शिव को चंदन और पुष्प अर्पित कर मनाया जा सकता है।

दर्शन कर प्रार्थना करें तो मिलेगा फल-
भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता कहे जाते है। कालो के काल महाकाल है वे, कण-कण में समाये हुये शिव अपने भक्तों  की मनोकामना तो पूरी करते ही है, संकट को भी काट देते है, बस आस्था और विश्वास की जरूरत होती है। कहा जाता है कि मात्र सामान्य आराधना से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते है। भोलेनाथ को आंकड़े के पुष्प, बिल्वपत्र, चंदन, धतुरा इत्यादि प्रिय है, इसलिये भक्तों को इन्हीं सामग्रियों से पूजा करना चाहिये। यदि ये सामग्री उपलब्ध नहीं हो सकती है तो सिर्फ चंदन और  पीले पुष्प से भी भगवान शिव की पूजा की जा सकती है। पूजा के साथ यदि शिव महिम्नास्त्रोत या फिर शिव चालीसा का भी पाठ किया जा सकता है। ये पाठ नहीं हो सके तो उॅं नमः शिवाय का जाप करना भी विशेष फलदायी होता है।
सती का अर्थ पति के प्रति सत्यनिष्ठा
शुभ कामो पर लगेगी बाधा, होलाष्टक का है ये वादा

Check Also

शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार के दिन करें ये उपाय

ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु ग्रह के कमजोर होने पर विवाह में बाधा …