जानिए क्यों भगवान भोलेनाथ को बनना पड़ा था माँ पार्वती के कोप का भागी….

सावन का महीना भोलेनाथ का महीना कहा जाता है. इस महीने में उनका पूजन कर मनोकामनाओं को पूरा करवाया जा सकता है. ऐसे में आप सभी ने अब तक भगवान शिव और माता पार्वती के कई प्रसंग सुने होंगे जो पुराणों में सुनने को मिलते हैं. ऐसे में आप सभी ने अब तक भगवान शिव के गुस्से को लेकर भी बहुत सारी कथाएं सुनी हैं लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं माता पार्वती के गुस्से की कथा जो महादेव को झेलना पड़ा था. आइए जानते हैं.

पौराणिक कथा- एक बार भगवान शंकर ने माता पार्वती को अपने साथ द्युत क्रीड़ा (जुआ) खेलने का प्रस्ताव दिया. इस खेल में भगवान शिव अपना सब कुछ पार्वती जी के हाथों हार गए. वहीं सबकुछ हारने के बाद भगवान शिव पत्तों के वस्त्र पहनकर गंगा के तट पर चले गए. ये देखकर पार्वती बहुत चिंतित हुईं और उन्होंने भगवान गणेश को पूरी बात बताई. माता की चिंता देखकर गणेश जी, महादेव के पास स्वयं जुआ खेलने पहुंचे.

गणेश जी, भोले से सबकुछ हार जाते हैं. ये समाचार लेकर जब गणेश जी अपनी माता के पास पहुंचते हैं तो माता कहती हैं कि शिव जी अपने साथ ही वापिस लाना चाहिए था. गणेश जी एक बार फिर भोलेबाबा की तलाश में निकल जाते हैं. वहीं पार्वती से नाराज भोलेनाथ लौटने से इंकार कर देते हैं. भगवान विष्णु भगवान भोलेनाथ की इच्छा के अनुसार पासा का रुप धारण कर लेते हैं. शंकजी, गणेशजी से कहते हैं कि यदि पार्वती माता फिर से उनके साथ जुआ खेलने को राजी हो गईं तभी वो उनके साथ चलने को तैयार हैं. माता पार्वती उनका ये प्रस्ताव पाकर हंसने लगती हैं और कहती हैं कि अब उनके पास जुआ खेलने के बचा ही क्या है. तभी नारज जी अपनी वीणा आदि सामग्री उन्हें दे देते हैं.

अब सारी बाजियां शिव जी जीतने लगते हैं. इस खेल की चाल गणेश जी समझ जाते हैं और सारी बातें पार्वती माता को बता देते हैं. भगवान शिव के इस छल से माता पार्वती क्रोधित हो जाती हैं. क्रोध में आकर माता भोलेनाथ को श्राप देती हैं. वो कहती हैं कि गंगा की धारा का पूरा बोझ उनके माथे पर हमेशा बना रहेगा. पार्वती माता गुस्से में नारद को भी एक स्थान पर टिके नहीं रहने का श्राप देती हैं. भगवान शिव के भक्त रावण को भी वो श्राप देती हैं कि भगवान विष्णु का सबसे बड़ा दुश्मन रावण होगा और रावण का विनाश श्री विष्णु के हाथों ही होगा.

आज है वरलक्ष्मी व्रत, परिवार की सुख-शांति के लिए रखा जाता है उपवास
पौराणिक कथाओं में इन तीन बहनों का है बहुत महत्व

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …