श्री मनन धाम मंदिर मेरठ रोड पर मोरटा में स्थित है, जो जिले के बड़े मंदिरों में से एक है। शिव परिवार, पिंडी महारानी, श्रीराम परिवार, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और नवग्रहों के अलावा कई मंदिर बने हैं। सभी मंदिरों की अपनी अलग-अलग खासियत हैं।
मंदिर का इतिहास
31 जनवरी 1992 को मंदिर की नींव रखी गई थी। एक एकड़ जमीन से मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी। अभी करीब तीन एकड़ जमीन में मंदिर बना है। मंदिर में बने भगवान शिव के 108 फीट ऊंचे मंदिर की स्थापना तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत ने 20 जनवरी 2003 में की थी।
विशेषता
शिव मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है और मंदिर की चोटी पर करीब 100 टन से ज्यादा भार का 32 फीट ऊंचा शंख रखा है। शंख की संरचना के आठ कोने हैं, यानी यह अष्टाकार है। शंख कुछ इस तरह से बनाया गया है कि वर्षा की बूंदें शिवलिंग का अभिषेक करती हैं। मंदिर समिति की गोशाला है।
रक्तदान शिविर लगाया जाता है। इसके अलावा देशभर में प्राकृतिक आपदाओं में मंदिर समिति की ओर राहत कार्य करते हुए राशन आदि की व्यवस्था कराई जाती रहती है। मंदिर की ओर से निश्शुल्क चिकित्सकीय सुविधा दी जाती है।
भक्तों की भारी भीड़
मंदिर में सावन के पवित्र महीने में काफी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए यहां पर आते है। खासतौर पर सावन के सोमवार और शिवरात्रि के दिन यहां पर भक्तों की भीड़ काफी ज्यादा होती है। – आरसी बगाई, चेयरमैन, शक्ति सेवा समिति
108 फीट ऊंचे शिव मंदिर के ऊपर रखा विशाल शंख आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। मंदिर में भगवान शिव के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए भक्त आते हैं। मंदिर समिति द्वारा आयोजन संग समाजसेवी कार्य भी किए जाते हैं। – महेश भनीट, सचिव, शक्ति सेवा समिति
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।