जल्द ही नवरात्रि के शुभ दिनों का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में कई लोग इस बात को लेकर बहुत उत्साहित है कि माता रानी का पावन पर्व आने वाला है और वह सभी तरह – तरह की तैयारियों में भी लगे हुए है. वहीं हम आपके लिए आज माता रानी के कुछ ख़ास स्टेटस लेकर आए है…
1. लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…
’शुभ नवरात्र’.
2. बाजरे की रोटी,
आम का अचार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चंदा की चांदनी,
आपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार.
3. प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नजराना बेशुमार हो.
ना रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो.
शुभ नवरात्री.
4. मां दुर्गा,
मां अम्बे,
मां जगदम्बा,
मां भवानी,
मां शीतला,
मां वैष्णों,
मां चंडी,
माता रानी आपकी सभी मनोकामनायें पूरी करे.
जय माता दी.
5. मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को मरहम मिलता है.
जो भी जाता है मां के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है.
शुभ नवरात्री.
6. लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…
’शुभ नवरात्र’.
7. बाजरे की रोटी,
आम का अचार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार,
चंदा की चांदनी,
आपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार.
8. प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नजराना बेशुमार हो.
ना रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो.
शुभ नवरात्री.
9. माता रानी वरदान ना देना हमे,
बस थोडा सा प्यार देना हमे.
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमे.
10. माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता.
इस बार माँ आपको वो सबकुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता.
नवरात्रि की शुभ कामनायें.
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।