जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

आज के समय में पंचांग देखना बड़ा ही शुभ माना जाता है। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 28 अक्टूबर का पंचांग।

28 अक्टूबर का पंचांग-

दिन: बुधवार, शुद्ध आश्विन मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि।

आज का दिशाशूल: उत्तर।

आज का राहुकाल: दोपहर 12:00 बजे से 01:30 बजे तक।
आज का पर्व एवं त्योहार: प्रदोष।

विशेष: पंचक।

विक्रम संवत 2077 शके 1942 दक्षिणायन, दक्षिणगोल, शरद ऋतु शुद्ध आश्विन मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी 12 घंटे 55 मिनट तक, तत्पश्चात् त्रयोदशी पूर्वभाद्रपद नक्षत्र 09 घंटे 11 मिनट तक, तत्पश्चात् उत्तरभाद्रपद नक्षत्र व्याघात योग 25 घंटे 48 मिनट तक, तत्पश्चात् हर्षण योग मीन में चंद्रमा।

आज का शुभ समय

अभिजित मुहूर्त: आज कोई ऐसा समय नहीं है।

विजय मुहूर्त: दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से दोपहर 02 बजकर 41 मिनट तक।

सूर्योदय और सूर्यास्त – आज द्वादशी के दिन सूर्योदय प्रात:काल 06 बजकर 30 मिनट पर हुआ है, वहीं सूर्यास्त शाम को 05 बजकर 39 मिनट पर होना है।

चंद्रोदय और चंद्रास्त – चंद्रोदय शाम को 04 बजकर 13 मिनट पर। चंद्र का अस्त अगले दिन तड़के 04 बजकर 20 मिनट पर। आज शुद्ध आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी है। दिन  बुधवार।

 

इस वर्ष नरक चतुर्दशी और दीवाली की ये है सही तारीख, ना हो भ्रमित
मछलिया जगाएगी आपकी सोयी हुई किस्मत, धन और सुख-शांति की होगी वर्षा

Check Also

शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार के दिन करें ये उपाय

ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में गुरु ग्रह के कमजोर होने पर विवाह में बाधा …