हर साल आने वाली कार्तिक पूर्णिमा इस साल 30 नवम्बर को है. कहा जाता है इस दिन गंगा स्नान का अपना एक अलग ही महत्व है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस बार आप अपनी राशि के अनुसार क्या दान कर सकते हैं जिससे मां लक्ष्मी यश, सुख, सफलता और सम्मान का आशीष आपको देंगी।
मेष – आज इस राशि के जातक गुड़ का दान करें क्योंकि ऐसा करने से आपको आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होगी।
वृषभ – आज इस राशि के जातक मिश्री का दान करें क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहेगी।
मिथुन – आज इस राशि के जातक हरे रंग की मूंग की दाल दान करें क्योंकि ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में सुबह ही शुभ होगा.
कर्क – आज इस राशि के जातक चावलों का दान करें क्योंकि ऐसा करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी.
सिंह – आज इस राशि के जातक गेहूं का दान करें क्योंकि ऐसा करने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
कन्या – आज इस राशि के जातक जानवरों को हरे रंग का चारा खिला दें क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
तुला – आज इस राशि के जातक कन्याओं को खीर का दान करें क्योंकि ऐसा करने से आपको ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।
वृश्चिक – आज इस राशि के जातक गुड़ और चना बंदरों को खिला दें क्योंकि ऐसा करने से आपके शत्रुओं का नाश होगा।
धनु – आज इस राशि के जातक किसी मंदिर में चने की दाल का दान करें क्योंकि ऐसा करने से आपको जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होगी।
मकर – आज इस राशि के जातक कंबल का दान करें क्योंकि ऐसा करने से आपकी नौकरी में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर होंगी।
कुंभ – आज इस राशि के जातक काली उड़द की दाल दान करें क्योंकि ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी।
मीन – आज इस राशि के जातक हल्दी और बेसन की मिठाई का दान करें क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी धन की कोई कमी नहीं होगी।