हर कोई चाहता है कि उसे जीवन में धन की प्राप्ति हो. पैसा कमाने के लिए व्यक्ति बहुत मेहनत भी करता है लेकिन सफलता किसी-किसी को ही मिलती है. यदि आप भी धन की कमी से जूझ रहे हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बहुत आसान उपाय लेकर आए हैं. आज हम आपको 10 ऐसे नमस्कार मंत्रों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रोज सुबह जपने से आपकी पैसों की तंगी दूर होगी, आप अपार धन-दौलत के स्वामी बन सकते हैं.
जानते हैं वे मंत्र कौन से हैं
- ॐ धनाय नम:
- धनाय नमो नम:
- लक्ष्मी नम:
- लक्ष्मी नमो नम:
- लक्ष्मी नारायण नम:
- नारायण नमो नम:
- नारायण नम:
- प्राप्ताय नम:
- प्राप्ताय नमो नम:
- लक्ष्मी नारायण नमो नम:
हिंदू धर्म में मंत्रों का बहुत महत्व है. मंत्रों को बहुत शक्तिशाली माना गया है. मंत्र जप की महिमा सभी हिंदू ग्रंथों में मिलती है. हिंदू धार्मिक मान्यातओं के अनुसार ऐसी कोई कठिनाई, कोई विपत्ति और कोई पीड़ा नहीं है जिसका निवारण मंत्र के द्वारा नहीं हो सकता. ऐसा कोई लाभ नहीं जिसे आप मंत्र के द्वारा हासिल न कर सकें.
मंत्र जप से मानसिक एकाग्रता बढ़ती है. मंत्र का बार-बार जप करने से मन में अच्छे विचार आते हैं, मनुष्य को नैतिक बल मिलता है. यही मानसिक शक्ति और नैतिक बल उसे बड़े – बड़े लक्ष्य को हासिल करने में मदद करता है.