इस दिन है सफला एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

पौष महीने कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता को माने तो जो भी व्यक्ति सफला एकादशी का व्रत विधि-विधान से रखता है, उसकी सभी मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी हो जाती हैं। वैसे सफला एकादशी का व्रत भगवान विष्णु जी के लिए रखते हैं। कहते हैं एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा होती है। वहीं अगर हिंदू पंचांग के बारे में बात करें तो हर साल सफला एकादशी व्रत पौष माह कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखते है। आपको हम यह भी बता देन कि इस साल सफला एकादशी 9 जनवरी 2021 को है। आइए बताते हैं शुभ मुहूर्त और व्रत विधि।इस दिन है सफला एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सफला एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त-

एकादशी तिथि प्रारम्भ – जनवरी 08, 2021 को रात 9:40 बजे
एकादशी तिथि समाप्त – जनवरी 09, 2021 को शाम 7:17 बजे तक।

सफला एकादशी 2021 व्रत विधि-

1. सफला एकादशी के दिन स्नान कर लें और उसके बाद साफ़ कपड़े पहनकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।
2. सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद व्रत-पूजन का संकल्प लें।
3. अब भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें।
4. पूजन करने के बाद भगवान को धूप, दीप, फल और पंचामृत आदि अर्पित करें।
5. अब नारियल, सुपारी, आंवला और लौंग आदि श्रीहरि को अर्पित कर देन।
6. अगले दिन द्वादशी पर व्रत खोल देन।
7. ध्यान रहे एकादशी के दिन गरीबों को भोजन करवाएं और उन्हें दान-दक्षिणा दें। ऐसा करने से बड़े लाभ होते हैं।

जानिए हनुमान जी ने क्यों धारण किया था पंचमुखी रूप
14 जनवरी को है मकर संक्रांति, जानिए इसका पुण्य काल

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …