धन की प्राप्ति के लिए इन 12 उपायों में से करें कोई एक उपाय

दुनिया में कई लोग हैं जो अधिक से अधिक धन कमाने के लिए मेहनत करते हैं। ऐसे में धन कमाने के लिए कई उपाय भी हैं जो किये जा सकते हैं। जी हाँ, कई उपाय है जो अगर किये जाए तो धन ही धन मिलता है। आज हम आपके लिए कुल 12 सरल से उपाय लाये हैं जिनमे से कोई एक आप कर ले तो आपकी किस्मत चमक सकती है और आपको धनलाभ हो सकता है। आइए आपको बताते हैं वह 12 उपाय जो आपको धनलाभ करवाएंगे।

अपनाएं ये 12 सरल उपाय –

– अगर आप धन पाना चाहते हैं तो प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र और अक्षत (चावल) चढ़ाएं।

– धन प्राप्ति के लिए महालक्ष्मी और श्री विष्णु की पूजा करें।

– कहा जाता है सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करना चाहिए। अगर आप सोमवार को व्रत करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे। वहीं अगर आप मंगल को व्रत करेंगे तो बजरंगबली खुश होंगे। वहीं अगर आप बुध को व्रत करेंगे तो श्री गणेश खुश होंगे। इसके अलावा अगर आप गुरु को व्रत करेंगे तो विष्णु जी खुश होंगे, शुक्र को करेंगे तो मां लक्ष्मी और शनि को करेंगे तो शनि देव। वहीं रविवार को व्रत करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे।

– कहा जाता है धन पाने के अनामिका उंगली में सोने, चांदी और तांबे से बनी अंगुठी पहन सकते हैं।

– धन प्राप्ति के लिए शाम को किसी भी नजदीकी मंदिर में दीपक लगान चाहिए।

– कहा जाता है धन प्राप्ति चाहिए तो पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें।

– धन प्राप्ति के लिए श्रीसूक्त का पाठ करें।

– धन प्राप्ति के लिए श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।

– धन प्राप्ति के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।

– धन प्राप्ति के लिए किसी की बुराई करने से बचें।

– धन प्राप्ति के लिए पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाए रखें।

– धन प्राप्ति के लिए घर में साफ-सफाई बनाए रखें इससे धन स्थाई रूप से आपके घर में रहेगा।

वास्तुशास्त्र: जीवन में सुख- शांति बनाये रखने के लिए बेडरूम में इन चीजों की दिशा का रखें ध्यान
जानिए क्या है आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …