षट्तिला एकादशी की सरल पूजन विधि, पढ़ें 12 खास बातें एवं मुहूर्त

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार पूरे वर्षभर में 24 एकादशी व्रत आते हैं। इन 24 एकादशी को हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र और पुण्यदायिनी माना गया है। इस वर्ष षट्तिला एकादशी का व्रत रविवार, 7 फरवरी 2021 को मनाया जाएगा। इस माघ मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन नी‍चे दिए अनुसार पूजन करना लाभदायी माना गया है।
षट्तिला एकादशी का व्रत रखने के 6 फायदे
7 फरवरी यानि कल है माघ मास की पहली एकादशी, जानें महत्व और पूजा विधि

Check Also

क्यों करना पड़ा था अधिक मास का निर्माण, हिरण्यकश्यप से जुड़ी है कथा

आप सभी ने हिरण्यकश्यप और उसके पुत्र प्रहलाद से संबंधित कथा के बारे में जरूर …