माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन तिलकुटा चौथ या सकट चौथ का व्रत रखा जाता है. आज 29 जनवरी 2024, सोमवार के दिन यह व्रत रखा जा रहा है. इस दिन शाम के समय चंद्र देव को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन को माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती है. सकट चौथ के व्रत में गणेश जी की पूजा करने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि सकट चौथ के दिन ही श्री गणेश ने माता पार्वती और भगवान शिव की परिक्रमा की थी. इसीलिए इस व्रत का बहुत महत्व बताया गया है.
इस दिन चंद्र देव की पूजा और उनकी आरती की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन चांद की पूजा करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है आइये पढ़ते हैं चंद्र देव की आरती.
चंद्र देव जी की आरती
ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।
दुःख हरता सुख करता, जय आनन्दकारी ।
रजत सिंहासन राजत, ज्योति तेरी न्यारी ।
दीन दयाल दयानिधि, भव बन्धन हारी ।
जो कोई आरती तेरी, प्रेम सहित गावे ।
सकल मनोरथ दायक, निर्गुण सुखराशि ।
योगीजन हृदय में, तेरा ध्यान धरें ।
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव, सन्त करें सेवा ।
वेद पुराण बखानत, भय पातक हारी ।
प्रेमभाव से पूजें, सब जग के नारी ।
शरणागत प्रतिपालक, भक्तन हितकारी ।
धन सम्पत्ति और वैभव, सहजे सो पावे ।
विश्व चराचर पालक, ईश्वर अविनाशी ।
सब जग के नर नारी, पूजा पाठ करें ।
ॐ जय सोम देवा, स्वामी जय सोम देवा ।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।