सनातन धर्म में गुप्त नवरात्र के पर्व का बेहद महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के 10 महाविद्याओं की गुप्त रूप से पूजा होती है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी, 2024 यानी आज से हो गई है। ऐसा माना जाता है कि जो साधक भक्तिभाव के साथ मां की उपासना करते हैं उन्हें भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
गुप्त नवरात्र पर करें ये चमत्कारी उपाय
भक्तिभाव के साथ करें मां काली की पूजा
आज शनिवार का दिन है, गुप्त नवरात्र के चलते इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में आज पवित्र स्नान के बाद मां काली की पूजा विधि अनुसार करें। साथ ही मां काली के किसी भी मंत्र का जाप करके भक्तिभाव के साथ उनकी आरती करें।
गुड़हल का फूल अर्पित करें
शनिवार के पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं। दीपक में काले जरूर शामिल करें। इसके बाद मां काली को गुड़हल का फूल अर्पित करें। साथ ही काली चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपके जीवन के सभी कष्टों का अंत हो जाएगा।
मां काली का ध्यान करें
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। परिक्रमा के दौरान मां काली का ध्यान करें और उनके नामों का जाप करें। ऐसा करने से मां काली की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी।
चौमुखी दीपक जलाएं
अपने घर में गोधूलि बेला के दौरान चौमुखी दीपक जलाएं। साथ ही माता काली का ध्यान करें। इस उपाय को करने से घर में धन की कमी कभी नहीं रहेगी। साथ ही कारोबार में बरकत होगी।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।