स्वर्ग से धरती पर आया था ये पौधा, घर में उगाने से मिलते हैं कई लाभ…

हिंदू धर्म में हरसिंगार को बहुत ही पवित्र माना गया है। साथ ही वास्तु शास्त्र में भी बताया गया है कि यह पौधा घर में शुभता लाता है। ऐसे में यदि आप हरसिंगार पौधे के फूल के कुछ उपाय करते हैं तो, इससे जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान उपाय।

ये है मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरसिंगार का पौधा समुद्र मंथन के दौरान उत्पन्न हुआ था और इस पौधे को इंद्र देव ने स्वर्ग में स्थापित किया था। इस ही यह भी माना गया है कि जिस घर में यह पौधा पाया जाता है, वहां माता लक्ष्मी का वास सदैव बना रहता है। जहां अन्य फूलों को जमीन पर गिरने के बाद पूजा में उपयोग करना शुभ नहीं माना जाता, वहीं हरसिंगार को लेकर यह मान्यता है कि इसके केवल उन्हीं फूलों को पूजा में इस्तेमाल करना चाहिए, जो अपने आप पेड़ से टूटकर नीचे गिर गए हैं।  

शीघ्र बजेगी शहनाई

यदि किसी जातक के विवाह में अड़चन आ रही हैं, तो उसे ये उपाय करना चाहिए। इसके लिए मंगलवार के दिन नारंगी कपड़े में पारिजात के साथ फूलों को हल्दी की गांठ के साथ बांध दें और घर के मंदिर में माता गौरी की तस्वीर के पास रख दें। इस उपाय को करने से जल्दी ही विवाह के योग बनने लगते हैं।

आर्थिक स्थिति में होगा लाभ

हरसिंगार के पौधे की जड़ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर इसे घर में पैसों वाले स्थान पर रख दें। ऐसा करने धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही यदि आप मंगलवार के दिन हरसिंगार के फूलों का गुच्छा लाल रंग के कपड़े में लपेटकर, लक्ष्मी माता के मंदिर में अर्पित करते हैं, तो इससे आपको नौकरी में तरक्की देखने को मिल सकती है।

शनि त्रयोदशी पर करें ये खास उपाय
शनि त्रयोदशी के व्रत से साढ़ेसाती और शनि ढैय्या का प्रभाव होगा कम

Check Also

कुंडली दोष से मिलेगी मुक्ति, ग्रहों के ये 9 मंत्र मन की अशांति को कर देंगे जड़ से खत्म

प्राचीन ऋषियों-मुनियों ने सदियों पहले ही बताया था कि ब्रह्मांड की ऊर्जा हमारे शरीर और …