इन भक्तिमय और शुभ संदेशों के जरिए मनाएं हनुमान जयंती

हनुमान जयंती का समय हर किसी के लिए बेहद खास होता है। यह साल में दो बार मनाई जाती है एक चैत्र माह और दूसरी कार्तिक मास में। इस शुभ दिन को हनुमान जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस दिन राम जी के साथ भगवान हनुमान की पूजा करते हैं उनके सभी संकटों का अंत हो जाता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कई सारी मान्यातएं बताई गई हैं, जिनका पालन सभी करते हैं।

अगर आप अपने इस शुभ दिन को और भी शुभ बनाना चाहते हैं, तो अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को यहां दिए गए शुभ संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेजें, जो इस प्रकार हैं –

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं –

  • जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से आज जन्म दिवस है उस बलवान का, मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का।
  • दुख और कष्टों का नाश होता है, जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है, प्यार से भजे जो कोई उसका नाम सब संकट का विनाश होता है, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • मुझे आशा है कि इस साल आपका जीवन आनंद और सद्भाव से भरा होगा, आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
  • आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम का आशीर्वाद आप पर बना रहे।
  • आपको सफलता, धन और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो, आप अपने परिवार के लिए शक्ति का स्रोत बनें, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
  • बुद्धि को अपने विचारों पर हावी होने दें और आपकी शक्ति का सदुपयोग हो, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
  • भगवान हनुमान आपके जीवन को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • हनुमान जयंती पर हम आपके और आपके परिवार के लिए खुशी, सद्भाव, खुशी और समृद्धि की कामना करते हैं, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • आइए हम हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर पवन पुत्र हनुमान से प्रार्थना करें और अपने जीवन में सफल होने के लिए उनका आशीर्वाद मांगें, आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। जय हनुमान!

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का प्रसाद घर पर क्यों नहीं लाते? जानें
एक साल में दो बार क्यों मनाया जाता है हनुमान जन्मोत्सव? जानिए

Check Also

किचन में वास्तु के अनुसार रखें हर चीज

वास्तु शास्त्र में हर चीज को एक सही दिशा में रखने का महत्व बताया गया …