घर में पालतू जानवरों को पालने का आजकल एक चलन हो गया है। कुछ लोग शौक में पालते हैं तो वहीं कुछ इस चलन के चलते पालते हैं। हालांकि कई बार यह हमारे लिए बड़ा अशुभ और घातक साबित होता है। दरअसल ज्योतिष शास्त्र में कुछ राशियों के लिए बिल्ली पालना (Billi Palna Kaisa Hai) बेहद अशुभ माना गया है तो आइए इनके नाम जानते हैं –
घर में पालतू जानवरों को पालने का बहुत से लोगों को शौक होता है। कुछ लोग कुत्ता पालते हैं और कुछ बिल्ली, गाय, तोता आदि, लेकिन क्या आपको पता है कि ज्योतिष शास्त्र में कुछ राशियां ऐसी बताई गई हैं, जिन्हें बिल्ली नहीं पालनी चाहिए। कहा जाता है ऐसा करने से जीवन में अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं, तो आइए जानते हैं कि कहीं इस लिस्ट में आपकी राशि का नाम तो शामिल नहीं ?
इन राशि के लोगों को नहीं पालनी चाहिए बिल्ली
मेष राशि
ऐसा कहा जाता है कि मेष राशि के जातकों को बिल्ली नहीं पालनी चाहिए, क्योंकि इनका ग्रह स्वामी मंगल हैं। वहीं, बिल्ली पर राहु का प्रभाव ज्यादा होता है और बिल्ली राहु की सवारी भी मानी जाती है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि वालों को बिल्ली न पालने की सलाह दी जाती है। ये भी कहते हैं कि इससे इन्हें भारी संकटों का सामना करना पड़ता है।
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कन्या राशि के लोगों को भूलकर भी बिल्ली नहीं पालनी चाहिए, क्योंकि इनके ग्रह स्वामी बुध होते हैं और बिल्ली पर राहु का प्रभाव होता है। इसलिए कहा जाता है अगर इस राशि के लोग बिल्ली पालते हैं, तो इनके जीवन में धन की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। साथ ही कुंडली में बुध की स्थिति खराब होने लगती हैं।
मिथुन राशि
ऐसा कहा जाता है कि मिथुन राशि के लोगों को भी बिल्ली नहीं पालनी चाहिए, क्योंकि इस राशि का भी सीधा संबंध बुध ग्रह से होता है। अगर इस राशि के जातक बिल्ली पालते हैं, तो इन्हें मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इनके जीवन में मन से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।