पढ़िए मई में आने वाले शुभ दिन की सूची

जल्द ही मई महीने की शुरुआत होने जा रही है। हिन्दू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य के लिए पंचांग द्वारा शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है। आने वाले मई माह में मांगलिक कार्यों के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी जानते हैं मई महीने में मुंडन और नामकरण आदि के लिए शुभ दिन।

हिंदू धर्म में माना गया है कि शुभ मुहूर्त देखकर किए गए कार्यों को देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे वह कार्य हमेशा शुभ परिणाम ही देते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मई के महीने में विवाह, नामकरण और गृह प्रवेश आदि के लिए कौन-कौन से शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

मई 2024 में शुभ मुहूर्त सूची

सर्वार्थ सिद्धि योग

सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही शुभ योग माना जाता है। ऐसे में मई के महीने में 05, 07, 08, 13, 14, 19, 23, 24 और 26 मई के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

अमृत सिद्धि योग

अमृत सिद्धि योग को भी ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग माना जाता है। ऐसे में 07 और 19 मई को अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

वाहन और प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त

वाहन की खरीदारी के लिए –  01, 03, 05, 06, 10, 12, 13, 19, 20, 23, 24, 29 और 30 मई का दिन उत्तम रहने वाला है।

प्रॉपर्टी या घर इत्यादि की खरीद के लिए – 03, 04, 12, 13, 17, 22, 23 और 24 मई को शुभ माना जा रहा है।

विवाह आदि का शुभ मुहूर्त

विवाह मुहूर्त – मई माह में विवाह के कोई मुहूर्त नहीं बन रहा।

गृह प्रवेश – मई में गृह प्रवेश के लिए भी कोई मुहूर्त नहीं है।

नामकरण के लिए मुहूर्त – पंचांग की दृष्टि से  01, 03, 05, 09, 10, 13, 19, 20, 23, 24, 27 और 30 मई का दिन शुभ रहने वाला है।

अन्नप्राशन हेतु मुहूर्त –  03, 09, 10, 20, 23, 27 और 30 मई का दिन अन्नप्राशन मुहूर्त के लिए बेहतर रहेगा।

कर्णवेध हेतु मुहूर्त – 01, 10, 12, 13, 19, 20, 23, 24, 29 और 30 मई का दिन शुभ है।

विद्यारम्भ हेतु मुहूर्त – मई के महीने में विद्यारम्भ हेतु कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

उपनयन/जनेऊ मुहूर्त – मई के महीने में जनेऊ संस्कार के लिए  09, 10, 12, 17, 18, 19, 20, 24 और 25 मई का दिन शुभ रहेगा।

मुंडन मुहूर्त – मुंडन संस्कार के लिए 03,10, 24, 29 और 30 मई का दिन उत्तम रहेगा।

26 अप्रैल का राशिफल
वरुथिनी एकादशी पर करें तुलसी के ये उपाय

Check Also

अक्षय तृतीया पर भूलकर भी न खरीदें ये चीजें

अक्षय तृतीया का दिन माता लक्ष्मी और भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा के लिए …