सूर्यास्त के बाद कर रहे हैं ये गलतियां, तो हो सकते हैं कंगाल

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई सारी बातें बताई गई हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि इसका सीधा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है। ऐसे में आज हम सूर्यास्त के बाद क्या नहीं करनी चाहिए? इसके बारे में जानेंगे। हालांकि कई लोग इन गलतियों को अनदेखा करते हैं जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।

सनातन धर्म पूजा-पाठ और अपनी मान्यताओं के लिए जाना जाता है। वहीं, इसमें ऐसी कई सारी बातें बताई गई हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इसका सीधा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है। ऐसे में आज हम सूर्यास्त के बाद क्या नहीं करनी चाहिए? इसके बारे में जानेंगे। हालांकि कई लोग इन गलतियों को अनदेखा करते हैं, जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो आइए जानते हैं –

सूर्यास्त के दौरान न करें ये गलतियां

  • सूर्यास्त के बाद नाखून और बाल काटने से बचना चाहिए। ऐसा करने से कर्ज की समस्या बढ़ती है।
  • ऐसा कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद कपड़े नहीं धोना चाहिए। वास्तु के अनुसार, इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही घर में बीमारियों का बसेरा होता है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के दौरान सोना अशुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है जो लोग ऐसा करते हैं उनके घर में कभी सुख-शांति नहीं टिकती है। साथ ही आर्थिक तंगी बनी रहती है।
  • सूर्यास्त के दौरान खाने-पीने से बचना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।
  • सूर्यास्त के बाद पैसों का लेन देन नहीं करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस समय दिए गए पैसे कभी वापस नहीं मिलते हैं।
  • सूर्यास्त के बाद घर में भूलकर भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
  • सूर्यास्त के बाद तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही तुलसी के वृक्ष को छूना चाहिए।
  • सूर्यास्त की अवधि के दौरान दूध, हल्दी, दही, नमक और खट्टी चीजों का दान नहीं करना चाहिए।
 ज्येष्ठ माह में कब है मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
 च्रंदमा को अर्घ्य दिए बिना अधूरा है वैशाख पूर्णिमा का व्रत

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …