शनि जयंती पर करें ये खास उपाय, सूर्य पुत्र की बरसेगी कृपा और दूर होंगे कष्ट

सनातन धर्म में शनि जयंती का पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यह हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। इस साल यह 6 जून, दिन गुरुवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान शनि की पूजा का विधान है।

ऐसा माना जाता है कि इस दिन शनिदेव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में सुख-शांति का वास रहता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

कौवों को खिलाएं रोटी
शनि जयंती पर अगर आप शिव प्रिय शनि की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको कौवों को रोटी खिलाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि कौवा सूर्यपुत्र का वाहन है। साथ ही यह उन्हें अति प्रिय भी है। इसलिए शनि जयंती के दिन कौवों को रोटी खिलाएं और उनके लिए एक कटोरे में पानी भरकर रखें।

कपूर से करें यह उपाय
शनि जयंती पर काले कपड़े में कपूर बांधकर अपने घर की छत के दरवाजे पर टांग दें। इसके बाद सूर्यास्त होने की प्रतिक्षा करें और फिर उसे जला दें। ऐसा करने से राहु का बुरा प्रभाव समाप्त होता है। साथ ही कुंडली से शनि दोष भी दूर होता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस उपाय को करते समय इसपर किसी की नजर न पड़े।

जलाएं सरसों के तेल का दीपक
शनि जयंती से ठीक एक दिन पहले एक कटोरी में सरसों का तेल निकालकर रखें। इसके बाद उस तेल में कुछ काले तिल डाल दें और उसे शमी के वृक्ष के पास रख दें। फिर शनि जयंती पर उसी तेल से दीपक जलाएं। ऐसा करने से जीवन की सभी बाधाएं समाप्त होती हैं।

25 मई का राशिफल
संकष्टी चतुर्थी पर करें गणेश चालीसा का पाठ, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

Check Also

16 या 17 सितंबर कब है विश्वकर्मा पूजा? जानें पूजा विधि और महत्व

विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja 2025) का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है जो भगवान विश्वकर्मा …