घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के लिए करें ये काम, एक पैसा भी नहीं होगा खर्च

क्या आप भी अपने घर में पॉजिटिविटी चाहते हैं। क्या आप भी अपने घर से निगेटिविटी हटाना चाहते हैं। यदि आप का जवाब हां है और आप इसके लिए एक भी पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। 

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपने घर में कुछ मामूली बदलाव कर सकारात्मक ऊर्जा को भर सकत हैं। तो फिर देर किस बात की, जानिए कि आपको क्या करना है।  

ताजी हवा और धूप की व्यवस्था करें

यदि आपके घर में धूप आने की व्यवस्था है, तो सुबह या शाम के समय थोड़ी देर खिड़की दरवाजों को खुला रखें। इससे घर की निगेटिविटी दूर होती है। इसके साथ ही ताजी हवा आने-जाने देने के लिए वेंटिलेशन की व्यवस्था भी करें। बंद घर में ज्यादा निगेटिविटी फैलती है।

नमक का इस्तेमाल

वास्तु के अनुसार, घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नमक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आप हफ्ते में दो बार नमक को पानी में मिलाकर फर्श पर पोंछा लगाकर निगेटिविटी को खत्म कर सकते हैं। इसके अलावा बाथरूम में एक कटोरी में थोड़ा सा खड़ा नमक रखें। यदि घर में ज्यादा निगेटिविटी होगी, तो यह जल्द घुल जाएगा।

घर अस्त-व्यस्त न रखें, बेकार सामान फेंके

सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के लिए जगह बनाने के लिए घर को व्यवस्थित रखें। कोई भी सामान कहीं भी पड़ा नहीं रहने दें। गैर-जरूरी चीजों को घर से हटा दें। जिन गैजेट्स और चीजों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें फेंक दें। इसकी जगह फर्न, जेड, स्पाइडर प्लांट, बांस और सकुलेंट्स जैसे इनडोर पौधे रख लें।

घर को महकता हुआ रखें

सुगंध घर में सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करती है। सुगंध हमें अधिक ऊर्जावान बनाती है और मन को प्रसन्न करती है। महकते हुए घर में आप शांत और तनावमुक्त महसूस करते हैं। आप किसी एयर फ्रेशनर, परफ्यूम या इत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आरामदायक माहौल बनाएं

घर में बहस और कठोर भाषा का इस्तेमाल कम से कम करें। लड़ाई-झगड़े से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसकी जगह शांत संगीत, मंद रोशनी और आरामदायक फर्नीचर का इस्तेमाल करें। घर में ऐसा माहौल बनाएं, जिसमें आप आराम कर सकें और तरोताजा हो सकें।

मोहिनी एकादशी पर करें मां तुलसी की पूजा, दूर होगा घर का क्लेश
मई में कब-कब किया जाएगा प्रदोष व्रत? अभी नोट करें शुभ मुहूर्त

Check Also

कुंडली दोष से मिलेगी मुक्ति, ग्रहों के ये 9 मंत्र मन की अशांति को कर देंगे जड़ से खत्म

प्राचीन ऋषियों-मुनियों ने सदियों पहले ही बताया था कि ब्रह्मांड की ऊर्जा हमारे शरीर और …