वास्तु शास्त्र की इन 4 टिप्स को जरूर करें फॉलो, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

क्या आप भी जीवन में धन की कमी का सामना कर रहे हैं और क्या आपके घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े का माहौल बना रहता है तो इसकी प्रमुख वजह घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh Ke Upay) हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे दूर करें घर का वास्तु दोष।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में वास्तु दोष होने की वजह से परिवार के सभी सदस्यों को जीवन में कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही तिजोरी हमेशा खाली रहती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बताई गई विशेष उपायों (Vastu Remedies) को करें। ऐसा माना जाता है कि घर में गंदगी होने की वजह से मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है, जिसकी वजह से आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इस दिशा में रखें झाड़ू
वास्तु शास्त्र में घर में झाड़ू रखने के लिए शुभ दिशा बताई गई है। ऐसा माना जाता है कि गलत दिशा में झाड़ू को रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है, जिसकी वजह से घर में सुख शांति का वास नहीं होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में झाड़ू रखने के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा को शुभ माना जाता है। इस दिशा में झाड़ू को रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन लाभ के योग बनते हैं।

घर की साफ-सफाई का रखें खास ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गंदगी के होने से वास्तु दोष की मुख्य वजह होती है, क्योंकि गंदगी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, धन की देवी मां लक्ष्मी का वास गंदगी वाली जगह पर नहीं होता है, जिसकी वजह से आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए घर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।

क्या है तिजोरी को रखने की सही दिशा
इसके अलावा तिजोरी को उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है। इस दिशा में तिजोरी को रखने से हमेशा तिजोरी भरी रहती है। साथ ही परिवार के सदस्यों को जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। एक बात का खास ध्यान रखें कि तिजोरी को कभी भी खाली न रखें। इसमें सिक्के या नोट जरूर रखें।

वास्तु दोष होने पर मिलते हैं ये संकेत
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है, जिसकी वजह से परिवार में लड़ाई-झगड़े की समस्या बनी रहती है और धन की हानि का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कामों के सफलता प्राप्त नहीं होती है।

वैशाख पूर्णिमा पर करें अपने पितरों का पिंडदान

Check Also

वैशाख पूर्णिमा पर करें अपने पितरों का पिंडदान

वैशाख पूर्णिमा को बहुत ज्यादा फलदायी माना जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल …