नीम के पत्तों से लेकर इसकी छाल तक में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में नीम के पेड़ से संबंधित कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपको कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।
नीम लगाने के फायदे
ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि घर के आसपास नीम का पेड़ लगाने से मंगल ग्रह शांत होता है। इसके साथ ही साधक पर शनिदेव की कृपा भी बनी रहती है। वास्तु के अनुसार, नीम का पेड़ लगाने के लिए दक्षिण दिशा को सबसे उत्तम माना गया है। इससे घर में बरकत बनी रहती है।
शनि दोष से मिलेगी राहत
नीम के पत्तों को उबालकर उस पानी से घर को पोछा लगाएं या फिर इस पानी का घर में छिड़काव करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा समेत आपको कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि नीम की लकड़ी की माला पहनने से भी शनि देव की कृपा साधक पर बनी रहती है। वहीं अगर नीम की लकड़ी से हवन किया जाए, तो इससे शनि ग्रह शांत होता है।
दूर होगी नकारात्मकता
घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए आपको रोजाना घर में नीम की सूखी पत्तियों का धुआ करना चाहिए। इससे आपको नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा मिलता है और परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। इसके साथ ही व्यक्ति को कई तरह की बीमारियों से भी मुक्ति मिल सकती है।
शांत होगा राहु-केतु दोष
अगर आपकी कुंडली में राहु-केतु से संंबंधित दोष है तो ऐसे में नीम का यह उपाय आपके काम आ सकता है। इसके लिए नीम की पत्तियां उबालकर उस पानी से रोजाना स्नान करना चाहिए। इसके साथ ही रोजाना नीम के पेड़ में जल चढ़ाने से व्यकति को हनुमान जी की कृपा की भी प्राप्ति हो सकती है।