संध्याकाल का समय मां लक्ष्मी के आगमन का समय माना जाता है। ऐसे में इस दौरान कई तरह की नियमों का ध्यान रखा जाता है, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति को मिल सके। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शाम होने से पहले आपको घर में कौन-सी चीजें लानी चाहिए। ताकि आपके ऊपर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे।
घर ला सकते हैं ये चीजें
सूरज ढलने के बाद घर में लघु नारियल और मां लक्ष्मी की तस्वीर ला सकते हैं। इसे घर की उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना गया है। विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें खीर का भोग लगाएं और नारियल मां लक्ष्मी को अर्पित करें। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। इन चीजों को घर लाने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है।
लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति का उपाय
मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान खासकर शुक्रवार को देवी को गुलाब के फूल में कपूर रखकर अर्पित करें। साथ ही पूजा में कपूर डालकर दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी की आरती करें। ऐसा करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं, जिससे साधक के जीवन में आ रही धन संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
मां लक्ष्मी केवल उसी घर में निवास करती हैं, जहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसी के साथ जहां महिलाओं और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है, वहां भी लक्ष्मी जी का वास बना रहता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के घर में इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता, तो चाहे वह कितना भी पूजा-पाठ क्यों न कर ले। उसे लक्ष्मी जी की कृपा की प्राप्ति नहीं होती।