भगवान गणेश को हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि समर्पित है। इस शुभ तिथि पर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का अवतरण हुआ था। इसलिए इस तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस पर्व को देशभर में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस दिन लोग अपने-अपने घरों में भगवान गणेश को विराजमान कर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, विघ्नहर्ता की उपासना करने से साधक के जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं और बिगड़े काम पूरे होते है। ऐसे में आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।
गणेश चतुर्थी 2025 डेट और टाइम
वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजकर 54 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 27 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर होगा। ऐसे में गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी।
गणेश चतुर्थी 2025 शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05 मिनट से 01 बजकर 39 मिनट तक है। इस दौरान किसी भी समय गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
पंचांग
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 57 मिनट पर
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 48 मिनट पर
चंद्रोदय: सुबह 09 बजकर 28 मिनट पर
चन्द्रास्त: रात 08 बजकर 56 मिनट पर
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 28 मिनट से 05 बजकर 12 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 31 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 48 मिनट से 07 बजकर 10 मिनट तक
निशिता मुहूर्त – रात 12 बजे 12 बजकर 45 मिनट तक
ऐसे करें भगवान गणेश को प्रसन्न
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए स्नान करने के बाद दीपक जलाकर गणपति बप्पा को प्रसन्न करें। साथ ही गन्ने के रस से अभिषेक करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से विघ्नहर्ता प्रसन्न होते हैं। साथ ही सभी कामों में सफलता प्राप्त होती है।