हरियाली तीज की तिथि हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखती है। इस दिन पर अगर आप कुछ उपाय करती हैं तो इससे आपको सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही अगर आपके विवाह में कुछ अड़चन आ रही है तो उसके लिए भी हरियाली तीज पर आप कुछ उपाय कर सकते हैं।
पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज का पर्व सावन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाता है। इस साल तीज का पर्व 27 जुलाई को मनाया जाएगा। हरियाली तीज का व्रत विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं दोनों ही द्वारा रखा जाता है। साथ ही इस दिन पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय
हरियाली तीज पर 16 शृंगार करने का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन पर व्रत करने वाली महिलाओं को 16 शृंगार जरूर करने चाहिए। इसके साथ ही मां पार्वती की पूजा में उन्हें 16 शृंगार की सामग्री जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, महावर आदि जरूर अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से देवी पार्वती आपसे प्रसन्न होती हैं और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति का आशीर्वाद देती हैं।
रिश्ते में बना रहेगा प्रेम
हरियाली तीज के शुभ अवसर पर शाम को मंदिर में और घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जरूर जलाएं। इसके साथ ही “ॐ नमः शिवाय” और “ॐ पार्वत्यै नमः” का जप करें। इस उपाय को करने से भी आपको आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहता है।
बनेंगे जल्द विवाह के योग
जिन महिलाओं के वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा आ रही है, तो उन्हें तीज का व्रत रखकर माता गौरी की पूजन करना चाहिए। इसके साथ ही एक लाल चुनरी लेकर उनमें एक सिक्का, फूल और सुपारी रखें और माता गौरी को अर्पित कर दें। इस उपाय को करने से विवाह में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं।
करें इन चीजों का दान
अगर किसी जातक के विवाह में अड़चन आ रही है, तो इसके लिए आपको हरियाली तीज पर विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। साथ ही इस दिन पूजा के बाद सुहागिन महिलाओं को लाल साड़ी और बिछिया का दान करें। इससे आपके लिए जल्द ही विवाह के योग बनने लगते हैं।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।