सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग

आज यानी सोमवार 28 जुलाई को सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस शुभ अवसर पर सावन का तीसरा सोमवार व्रत किया जा रहा है। साथ ही विनायक चतुर्थी भी मनाई जा रही है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन माह का सोमवार व्रत करने से साधक को मनचाहा वरदान मिलता है। इसके साथ ही सुख और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। सावन के तीसरे सोमवार और विनायक चतुर्थी तिथि पर कई शुभ और मंगलकारी योग बन रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं पंचांग और शुभ योग के बारे में।

तिथि: शुक्ल चतुर्थी
मास पूर्णिमांत: श्रावण
दिन: सोमवार
संवत्: 2082
तिथि: शुक्ल चतुर्थी रात 11 बजकर 24 मिनट तक
योग: परिघ देर रात 02 बजकर 54 मिनट तक (29 जुलाई)
करण: वणिज सुबह 10 बजकर 57 मिनट तक
करण: विष्टि रात्रि 11 बजकर 24 मिनट तक
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 40 मिनट पर
सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 15 मिनट पर
चंद्रोदय: सुबह 08 बजकर 55 मिनट पर
चन्द्रास्त: रात 09 बजकर 34 मिनट पर
सूर्य राशि: कर्क
चंद्र राशि: सिंह
पक्ष: शुक्ल

शुभ समय अवधि

अभिजीत: दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक
अमृत काल: सुबह 10 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक
अशुभ समय अवधि
गुलिक काल: दोपहर 02 बजकर 09 मिनट से 03 बजकर 51 मिनट तक
यमगंड काल: प्रात: 10 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक
राहु काल: प्रात: 07 बजकर 22 मिनट से 09 बजकर 04 मिनट तक

आज का नक्षत्र
आज चंद्रदेव पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे..
पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र: शाम 05 बजकर 35 मिनट तक
सामान्य विशेषताएं: रचनात्मकता, उत्पादकता, प्रजनन शक्ति, रोमांस, आकर्षण, करिश्मा, दानशीलता, शालीनता, मीठा व्यवहार, अहंकार, दिखावा और आलस्य।

राशि स्वामी: सूर्य
देवता: भग (प्रेम और विवाह के देवता)
गुण: रजस
प्रतीक: बिस्तर

इस कथा के बिना अधूरी है सावन सोमवार की पूजा, शिवजी की कृपा से पूरी होगी मनोकामना

Check Also

इस कथा के बिना अधूरी है सावन सोमवार की पूजा, शिवजी की कृपा से पूरी होगी मनोकामना

वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 28 जुलाई को सावन माह का तीसरा सोमवार है। …