सावन के अंतिम सोमवार पर करें इन चीजों का दान, चमक उठेगा सोया भाग्य

सावन महीने का आखिरी सोमवार 04 अगस्त को है। इस दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की विशेष पूजा की जाएगी। सावन माह का यह अंतिम सोमवार होगा। इसके लिए साधकों के पास बाबा वैधनाथ को मनाने के लिए भी अंतिम अवसर होगा। इस अवसर पर साधक न केवल भगवान शिव की पूजा करेंगे, बल्कि जलाभिषेक कर उन्हें प्रसन्न भी करेंगे।

धार्मिक मत है कि भगवान शिव की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है। सावन सोमवार पर व्रत भी रखा जाता है। साथ ही साधक दान-पुण्य भी करते हैं।

अगर आप भी देवों के देव महादेव की कृपा पाना चाहते हैं, तो सावन माह के आखिरी सोमवार पर भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय गंगाजल या गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। आप सामान्य जल से भी अभिषेक कर सकते हैं। इसके साथ ही सावन माह के आखिरी सोमवार पर इन चीजों का दान करें।

इन चीजों का दान करें
अगर आप शनिदेव की कृपा पाना चाहते हैं या शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन माह के आखिरी सोमवार के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। वहीं, काले तिल, छाता, जूते और चप्पल का दान करें। आप जरूरतमंदों को इन चीजों का दान करें।

अगर आप मंगलदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन माह के अंतिम सोमवार के दिन शहद और लाल रंग के फल का दान करें। इन चीजों का दान करने से आपके जीवन को नया आयाम मिलेगा।
सुखों के कारक शुक्र देव की कृपा पाने के लिए सावन माह के चौथे सोमवार के दिन घी, दूध, दही, चीनी, नमक और पोहा आदि चीजों का दान करें। इन चीजों का दान करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होगा।

मन के कारक चंद्र देव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन माह के अंतिम सोमवार के दिन चावल, आटा, मैदा, सफेद रंग के कपड़े का दान करें। इन चीजों का दान करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होगा। इससे मानसिक तनाव की समस्या भी दूर होगी। साथ ही शुभ कामों में सफलता मिलेगी। आप गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक भी कर सकते हैं।

कजरी तीज पर जरूर करें ये उपाय, शादीशुदा जीवन में आएगी खुशहाली
शिव सिखाते हैं सादगी में ही है आत्मिक शांति, पढ़ें सावन का धार्मिक महत्व

Check Also

कजरी तीज पर जरूर करें ये उपाय, शादीशुदा जीवन में आएगी खुशहाली

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर कजरी …