धनतेरस पर अपनों को इन खास संदेशों से दें शुभकामना

पौराणिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि हाथ में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है। धनतेरस के दिन लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार, सोने-चांदी के गहने या अन्य सामान खरीदते हैं। माना जाता है कि इससे घर में सौभाग्य और समृद्धि का आगमन होता है। ऐसे में आप इस खास मौके पर अपने प्रियजनों व परिवार के लोगों को धनतेरस के ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

धनतेरस की शुभकामनाएं

  1. धनतेरस पर हो सदा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
    घर-आंगन रहे सुख-शांति से आबाद।
  2. धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
    जीवन में लाएं खुशियां अपार।
    माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
    सभी कामना करें आपकी स्वीकार।
  3. धनतेरस का ये पावन त्यौहार,
    आपके जीवन में लाए खुशियों की बहार।
    मां लक्ष्मी का हो सदा वास,
    आपके घर में रहे सदा प्रकाश।
  4. प्रगति पर आपका कारोबार हो,
    घर में सुख शांति का विस्तार हो।
    हर संकट का नाश हो,
    ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो।
  5. दीप जले हर कोने में,
    रोशनी से रोशन हो हर दिन।
    धनतेरस की शुभकामनाएं आपको,
    खुशियों से भर जाए जीवन।
  6. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
    परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार।
    होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
    ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।
  7. आप के यहां धन की बरसात हो,
    मां लक्ष्मी का निवास हो।
    संकट का नाश हो,
    सर पे उन्नति का ताज हो।
  8. आप के यहां धन की बरसात हो,
    मां लक्ष्मी का निवास हो।
    संकट का नाश हो,
    सर पे उन्नति का ताज हो।
  9. मां लक्ष्मी का नूर आप पर बरसे,
    हर कोई आपसे मिलने को तरसे।
    भगवान आपको दे इतने पैसे,
    कि आप चिल्लर पाने को तरसें ।
  10. सफलता कदम चूमती रहे,
    खुशी आसपास घूमती रहे।
    यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
    लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये।

11 लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम हो आपका।
घर, परिवार, समाज में बनेंगे आप सरताज।

रमा एकादशी पर करें ये काम, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा
रमा एकादशी आज: इस विधि से करें पूजा

Check Also

धनतेरस और शनि त्रयोदशी का शुभ संयोग

धनतेरस दीवाली के पांच दिवसीय महापर्व की शुरुआत है, जिसमें कुबेर, धन्वंतरि और माता लक्ष्मी …