अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है, लेकिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह में होती है। हर साल हिंदू नववर्ष बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिंदू नववर्ष के दिन को विभिन्न नामों से जाना जाता है, जैसे- गुड़ी पड़वा, युगादि, चेटी चंद और आदि।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही भगवान ब्रह्म जी ने सृष्टि की रचना शुरू की थी और इसी तिथि से चैत्र नवरात्र का पर्व शुरू होता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अलग-अलग दिन की जाती है। इससे साधक को जीवन के सभी दुखों से मुक्ति मिलती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि साल 2026 में कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष।
हिंदू नववर्ष 2026 कब है
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत 19 मार्च से होगी। इस दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। यह विक्रम नवसंवत्सर 2083 रहेगा।
कौन रहेगा हिंदू नववर्ष का राजा और मंत्री?
इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत गुरुवार से हो रही है, तो ऐसे में इस साल के राजा गुरु और मंत्री मंगल रहेंगे।
हिंदू नववर्ष के दिन क्या करें?
इस दिन सुबह जल्दी उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवताओं के ध्यान से करें।
स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद घर और मंदिर की साफ-सफाई करें।
दीपक जलाकर देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करें।
आरती कर भोग लगाएं।
जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें।
गरीब लोगों या मंदिर में अन्न, धन और कपड़े समेत आदि चीजों का दान करें।
भूलकर भी न करें ये काम
इस दिन किसी से वाद-विवाद न करें। बातचीत के दौरान गलत शब्दों का प्रयोग न करें।
तामसिक चीजों का सेवन न करें।
घर और मंदिर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
किसी के बारे में गलत न सोचें।
महिलाओं और बड़े-बुर्जुगों का अपमान न करें।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।