कोलकाता: पाकिस्तानी लेखिका रीमा अब्बासी का कहना है कि पकिस्तान में हिंदू मंदिरों को अच्छी तरह से संरक्षित कर रखा गया हैं, लेकिन वे रियल एस्टेट वाले मुख्य क्षेत्रों में स्थित हैं। इसलिए उनमें से कुछ भू-माफियायों के निशाने पर हैं।
‘‘हिस्टोरिक टेम्पल्स इन पाकिस्तान: अ कॉल टू कंशियन्स’ नाम की किताब लिखने वाली अब्बासी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों को अच्छी तरह से संरक्षित कर रखा गया है। सरकार इनका ध्यान रखती है लेकिन अब पुराने कारीगर वहां पर नहीं रहे, इसलिए पूरी तरह से उनका जीर्णोद्धार नहीं किया जा सकता।’’
मंदिर की जगह भू-माफिया बनाना चाहते हैं शॉपिंग मॉल
एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल (एकेएलएफ) में शामिल होने के लिए शहर में मौजूद लेखिका ने कराची में स्थित ‘पंचमुखी हनुमान मंदिर’ का उदाहरण दिया, जहां एमक्यूएम पार्टी द्वारा मंदिर की मरम्मत कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि हालांकि हिंदू मंदिर मुख्य क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां भू माफिया होटल या शॉपिंग मॉल बनाना चाहते हैं।