मथुरा : अब आपके स्मार्टफोन पर उंगलियों के एक इशारे से बांके बिहारी प्रकट हो जाएंगे और भक्तों को द्वारिकाधीश के दर्शन हो जाएंगें। इतना ही नहीं, गोवर्धन महाराज की झांकी दिख जाएगी और लाडली जू सामने आ पहुंचेंगी। साथ ही लाइव आरती में भी हिस्सा लिया जा सकेगा। ऐसा संभव होने वाला है एक मोबाइल एप के जरिये।
एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। 40 से 45 दिन में मोबाइल एप बनकर तैयार होगा। इस मोबाइल एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस एप को ऑफ लाइन रखा जाएगा। इससे बिना इंटरनेट के भी एप की पूरी डिटेल खुल जाएगी। डाउनलोडिंग के बाद इंटरनेट की जरूरत नहीं रहेगी। इस विशेष मोबाइल एप को एंड्रॉयड, एप्पल और विंडोज फोन पर डाउनलोड किया जा सकेगा।
लठमार होली, हुरंगा, श्रीकृष्ण जन्मस्थान की होली, फालैन-जटवारी का होलिका दहन, दीपावली पर विश्राम घाट का दीपदान भी मोबाइल एप से देखे जा सकेंगे। इसके अलावा श्रद्धालु-पर्यटक सड़क, शौचालय या अन्य असुविधा की मोबाइल एप पर ही शिकायत और संबंधित फोटो डाल सकते हैं।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।