जयपुर: राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह ने मांग की कि गुरू नानक साहेब की जन्मस्थली ननकाना साहिब जाने वाले सिख तीर्थयात्रियों को भी हज यात्रियों की तरह रियायतें प्रदान की जानी चाहिए।
सिंह ने राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के वाषिर्क सम्मेलन में धरोहर योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे पर्यटन को बढावा मिलेगा।
पाकिस्तान के पंजाब में स्थित है ननकाना साहिब
सिखों का विख्यात ननकाना साहिब तीर्थस्थल लाहौर से 80 कि.मी. दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के शेखपुरा जिले में स्थित है। पहले इसे राय-भोई-दी तलवंडी के नाम से जाना जाता था।
यहीं पर सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक साहेब जी का जन्म सन 1469 ई. में हुआ था। यहां का गुरूद्वारा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।