भगवान राम से जुड़ी ऐसी बातें, जिन्‍हें नहीं जानते होंगे आप…

ऐसी मान्‍यता है कि असुरों के राजा रावण का संहार करने के लिए भगवान विष्‍णु ने त्रेता युग में राम के रूप में जन्‍म लिया था.

भगवान राम के रूप में ये भगवान विष्‍णु का सातवां अवतार था.

भगवान राम थे और इस बात को साबित करने के लिए फादर कामिल बुल्‍के ने 300 से अधिक तथ्‍यों को लोगों के सामने रखा.

वाल्‍मीकि रामायण के मुताबिक, भगवान राम का जन्‍म चैत्र मास की नवमी को हुआ था.

वाल्‍मीकि रामायण में बताया गया है कि शादी के समय सीता मां की आयु केवल 6 साल थी.

मां सीता, भगवान राम के साथ 12 साल तक अयोध्‍या में रहीं. जब वे 18 साल की थीं तक वनवास में भगवान राम के संग निकलीं.

जिस सीता स्‍वयंवर का रामचरित मानस में खूब बखान किया गया है, उसका उल्‍लेख वाल्‍मीकि रामायण में है ही नहीं.

,,,तो क्या 6 वर्ष की आयु में हुआ था माता सीता का विवाह...
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना...

Check Also

इस दिन भूलकर भी स्पर्श न करें तुलसी, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

धार्मिक मान्यता के अनुसार तुलसी (Tulsi Puja Ke Niyam) के पास सुबह और शाम दीपक …