दुनियाभर के लोग आज यानि 16 नवम्बर को गोपाष्टमी मना रहे हैं ऐसे में कहते हैं यह त्यौहार गाय को समर्पित होता है और इस दिन गाय माता की पूजा की जाती है. अब आज हम गोपाष्टमी को बताने जा रहे हैं गाय से संबंधित धार्मिक वृत व उपवास के बारे में.
1. गोवर्धन पूजाः- आप सभी को पता ही होगा कि इसे करने से लोक के समस्त सुखों में वृद्धि के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है.
2. गोवत्स द्वादशी व्रतः- इस व्रत को करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.
3. गोपद्वमव्रतः- कहा जाता है इस व्रत को करने से सुख, सौभाग्य, संपत्ति, पुत्र, पौत्र, सब कुछ मिल जाता है.
4. पयोव्रतः- कहते हैं इस व्रत को करने से पुत्र की प्राप्ति हो जाती है और जिन्हे संतान नहीं होती है उन दंपत्तियों को संतान प्राप्ति हो जाती है.
5. गोपाअष्टमीः- कहा जाता है इस व्रत को करने से सुख सौभाग्य में वृद्धि हो जाती है.
6. गोत्रि-रात्र व्रतः- मान्यता है कि इस व्रत को करने से पुत्र प्राप्ति, सुख भोग और गोलोक की प्राप्ति हो जाती है.