भारी बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी के बाद भी माता वैष्णोदेवी मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना करीब 13 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि श्राइन बोर्ड ने अभी तक प्राकृतिक गुफा मार्ग को नहीं खोला है जिसे सामान्य तौर पर जनवरी के मध्य तक तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया जाता है।

इस दौरान प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब 7,000 हो जाती है। श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरनदीप सिंह ने कहा कि बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी के बावजूद मंदिर में रोजाना 12 से 13 हजार लोग दर्शन के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि सोमवार को मकर संक्रांति पर दर्शन के लिए प्राकृतिक गुफा मार्ग को नहीं खोला गया, क्योंकि तीर्थयात्रियों की संख्या ज्यादा है और अगले सप्ताह तक प्राकृतिक गुफा मार्ग को खोला जा सकता है और ऐसा तीर्थयात्रियों की संख्या कम होने पर किया जाएगा।
 Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
Shree Ayodhya ji Shradhalu Seva Sansthan राम धाम दा पुरी सुहावन। लोक समस्त विदित अति पावन ।।
