जानें क्यों रखा जाता है कालाष्टमी व्रत और इसका महत्व

कालाष्टमी को काल भैरव भगवान की पूजा की जाती है। काल भैरव को भगवान शिव का रूप माना जाता है, कालाष्टमी इस बार आज यानी 27 जनवरी को है। इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है। भैरव जी की पूजा व भक्ति से भूत, पिशाच और काल भी दूर रहते हैं। कालाष्टमी के दिन कुछ काम हैं जो नहीं करने चाहिए आइए जानते हैं क्या है वे काम: 

काल भैरव जयंती यानी कालाष्टमी के दिन झूठ बोलने से बचें, झूठ बोलने से नुकसान आपको होगा।

कालाष्टमी के दिन अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए व्रत के दौरान आप फलाहार कर सकते हैं।

कालभैरव की पूजा कभी भी किसी के नाश के लिए न करें।

आमतौर पर बटुक भैरव की ही पूजा करनी चाहिए क्योंकि यह सौम्य पूजा है।

नमन न खाएं। नमक की कमी महसूस होने पर सेंधा नमक खा सकते हैं।

माता-पिता और गुरु का अपमान न करें।

बिना भगवान शिव और माता पार्वती के काल भैरव पूजा नहीं करना चाहिए।

गृहस्थ लोगों को भगवान भैरव की तामसिक पूजा नहीं करना चाहिए।

गंदगी न करें। घर की साफ-सफाई करें।

भगवान शिव की बारात में आए थे हर तरह के प्राणी, पढ़ें पार्वती और शिव के विवाह की कथा
आज है कालाष्टमी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 9 काम

Check Also

पापमोचनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप

पापमोचनी एकादशी बेहद पवित्र मानी जाती है। इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और देवी …