इस होली टोटके से घर में ठहर जाती है समृद्धि हमेशा के लिए…

जिस स्थान पर होली जलाई जाती रही हो, वहां पर होली जलने से एक दिन पहले की रात में एक मटकी में गाय का घी, तिल का तेल, गेहूं और ज्वार तथा एक तांबे का पैसा रखकर मटकी का मुंह बंद करके गाड़ आएं।
रात्रि में जब होली जल जाए, तब दूसरे दिन सुबह उसे उखाड़ लाएं। फिर यह सारी वस्तुएं पोटली में बांधकर जिस जगह रख दी जाएगी वहां समृद्धि रूक जाएगी। घर में फिर किसी चीज की कभी कमी नहीं होगी।
इस होली पर सिर्फ यह एक शुभ मंत्र पढ़ लिया तो सफलता के सारे दरवाजे खुल जाएंगे
कब है होली? क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त?

Check Also

शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय न करें ये गलती

दिव्या गौतम, एस्ट्रोपत्री। सावन का पावन महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। इस महीने …