6 अप्रैल 2019 के शुभ मुहूर्त

आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। ‘वेबदुनिया’ प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर ‘वेबदुनिया’ आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।
प्रस्तुत है आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत- 2076, अयन- उत्तरायन, मास- चै‍त्र, पक्ष- शुक्ल, हिजरी सन्- 1440, मु. मास- रज्जब, तारीख- 29।
दिवस तिथि- गुड़ीपड़वा, प्रतिपदा (चैत्र नवरात्र‍ि प्रारंभ), वि.सं.2076 चेटीचंड, झूलेलाल जयं‍ती।
दिवस नक्षत्र- रेवती (पंचक-मूल)।
शुभ समय- सुबह 7.30 से 9.00 तथा दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक।
दिशाशूल- पूर्व।
सुझाव- अदरक हाथ में लेकर तथा माता दुर्गा को प्रणाम कर घर से निकलें। 

 

यह है कलश स्थापना की सबसे सही, सरल और प्रामाणिक विधि, जरूरी सामग्री
चैत्र नवरात्रः पहले दिन मां शैलपुत्री की स्तुति, इस बार बन रहे मंगलकारी योग

Check Also

जानें, कैसे पड़ा बाबा बर्फानी की गुफा का नाम अमरनाथ?

हिंदुओं के लिए पवित्र तीर्थस्थल अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) है। धार्मिक मान्यता है कि …