एक महिला की 12 साल की उम्र में 40 साल के पुरुष से शादी कर दी गई. अब मरियम नाम की महिला दुनिया में सबसे अधिक फर्टाइल महिला के रूप में पहचानी जाने लगी हैं. इन्होंने 5 बार चार-चार बच्चों को जन्म दिया. यानी 5 बार में ही 20 बच्चे हो गए. महिला ने कुल 44 बच्चे पैदा किए.मरियम नबातांजी ने चार-चार बच्चों को 5 बार, तीन-तीन बच्चों को 4 बार और जुड़वां बच्चों को 6 बार जन्म दिया. वह पहली बार मां तब बनी थी जब उन्होंने शादी के साल भर बाद जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
तीन साल पहले मरियम के पति उसे छोड़ के चले गए. अब मरियम अकेली ही 38 बच्चों को पाल रही हैं. उनके 6 बच्चे सर्वाइव नहीं कर पाए थे.
मरियम यूगांडा के कंपाला से करीब 50 किलोमीटर दूर एक गांव में रहती हैं. पहली बार जब जुड़वां बच्चे जन्म लिए तब वह डॉक्टर के पास गई थीं. डॉक्टर ने उन्हें बताया था कि उनका अंडाशय का आकार सामान्य से बड़ा है.
डॉक्टर ने मरियम को यह भी सलाह दी कि बर्थ कंट्रोल के लिए दवा खाने पर स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है. इसके बाद मरियम बार-बार बच्चों को जन्म देती रहीं.